Home छत्तीसगढ़ फ्लैट खरीदारों को डीडीए ने दी बड़ी राहत

फ्लैट खरीदारों को डीडीए ने दी बड़ी राहत

0

नई दिल्ली । दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दीवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 ई-आक्शन के तहत द्वारका सेक्टर-19बी के फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत दी है। डीडीए ने फ्लैट के भुगतान की समय अवधि में एक महीने की बढ़ोतरी कर दी है। अब लोग 31 अक्टूबर तक आराम से बचा हुआ भुगतान बिना किसी ब्याज के कर सकते हैं। पहले बिना ब्याज के भुगतान की आखिरी तारीख 28 सितंबर तक थी। डीडीए ने मंगलवार को सर्कुलर नोटिस जारी किया, जिसमें बताया कि द्वारका सेक्टर-19बी स्थित ए से लेकर के टावर के फ्लैटों की पेमेंट की समय अविधि बढ़ा एक महीने के लिए और बढ़ा दी गई है।