Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर...

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल का समर्थन

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री बालमुकुंद तंबोली ने बताया कि  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों की मांगों को पूर्ण करने हेतु 27 सितंबर 2024 को कलम बंद – काम बंद हड़ताल का जनसंपर्क अधिकारी संघ समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी.पी.एफ. खाते में समायोजन करने, 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने के मांगों को लेकर 27 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को कलम बंद-काम बंद हड़ताल किया जा रहा है। यह सभी शासकीय सेवकों के हित में फेडरेशन का सराहनीय निर्णय है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ दिनांक 27 सितम्बर 2024 को घोषित कलम बंद-काम बंद हड़ताल को कर्मचारी-अधिकारी हित में जायज मानते हुए उक्त हड़ताल का पूर्ण समर्थन करता है।