Home छत्तीसगढ़ सेल्फी के दौरान हुआ हादसा, दामोदर नदी की तेज धारा में बहा...

सेल्फी के दौरान हुआ हादसा, दामोदर नदी की तेज धारा में बहा 10वीं का छात्र

0

दामोदर नदी के काली मेला घाट पर रविवार की सुबह करीब सात बजे सेल्फी व रील बनाने के दौरान 10 वीं कक्षा का छात्र प्रशांत कुमार जायसवाल नदी में गिर गया। धारा तेज होने के कारण वह बह गया। प्रशांत डुमरी चार नंबर का रहने वाला है।

नीचे डुमरी बस्ती के पास उसका शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह अपने एक दोस्त के साथ पार्क घूमने की बात कहकर वह घर से निकला था। वह अपनी साइकिल लेकर गया था। इधर, प्रशांत व उसका दोस्त पार्क जाने की जगह काली मेला घाट पहुंच गए।

रील बनाने के दौरान फिसला पैर

प्रशांत मोबाइल से सेल्फी व रील बनाने लगा। तभी उसका पैर फिसल गया, वह नदी में जा गिरा। पानी की तेज बहाव में बह गया। इधर, उसके दोस्त ने यह देख शोर मचाया। तब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। प्रशांत की खोजबीन में कुछ लोग नदी में उतरे, पर पता नहीं चला।

सूचना पाकर झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंचीं। पुलिस व विधायक ने मुनीडीह से गोताखोर बुलाए। गोताखोर मनोरंजन बाउरी व उनके साथियों की दस सदस्यीय टीम ने चार घंटे तक नदी में छात्र की खोज की। बावजूद उसका अता-पता नहीं चला।

घर का इकलौता चिराग था प्रशांत

डुमरी में रहने वाले दिनेश जायसवाल का इकलौता पुत्र था प्रशांत। वह भागा स्थित स्वतंत्र भारत विद्यालय में पढ़ता था। वह स्वभाव से शांत व मिलनसार था। उसके नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही मां वंदना देवी, छोटी बहन मनीषा एवं वैष्णवी बदहवास हो गईं। इनके आंसू थम नहीं रहे हैं। इस मौत मातम का माहौल है।