Home छत्तीसगढ़ 18वीं किस्त का लाभ पाने के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक...

18वीं किस्त का लाभ पाने के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

0

केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि का लाभ मिलता है। यह लाभ किस्तों में मिलती है। सरकार ने अभी तक योजना की17वीं किस्त जारी कर दी है। अब 5 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी 18वीं किस्त जारी करेंगे। 

पीएम किसान योजना की सभी किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आती है। इसका मतलब है कि इस योजना का लाभ पाने के लिए कोई बिचौलिया नहीं आता है। अगर आपने भी योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको एक बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए।

लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।
यहां आपको farmer corner के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
अब न्यू पेज ओपन होगा। इसें आपको beneficiary list पर क्लिक करना है।
इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद get report पर क्लिक करें।
अब पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट ओपन होगी। इस लिस्ट में आपको अपना नाम देखना होगा। अगर नाम होता है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा।

पीएम हेल्पलाइन नंबर

अगर लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। योजना से संबंधित किसी भी परेशानी होने पर आप 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 संपर्क कर सकते हैं। वहीं आप pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।