Home छत्तीसगढ़ मंडे को फिल्म ‘देवरा’ की कमाई में आई गिरावट, जानें कुल कलेक्शन...

मंडे को फिल्म ‘देवरा’ की कमाई में आई गिरावट, जानें कुल कलेक्शन का हाल

0

जब से ये अनाउंसमेंट की गई थी कि जूनियर एनटीआर ‘देवरा पार्ट 1’ के साथ छह साल बाद सोलो हीरो के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं तब से फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड थे. वहीं रिलीज से पहले ही एक्शन थ्रिलर का जबरदस्त बज बन गया था जिसके चलते इसकी दमदार प्री टिकट सेल हुई थी. वहीं जब ‘देवरा पार्ट 1’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों को भीड़ उमड़ पड़ी और इसने दमदार ओपनिंग की. हालांकि इसके बाद वीकेंड पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे कितना कलेक्शन किया?

‘देवरा पार्ट 1’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?

जूनियर एनटीआर की ‘देवरा पार्ट 1’ साल की मच अवेटेड फिल्म में से एक थी. ये एक्शन थ्रिलर इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. ‘देवरा पार्ट 1’  के एक्शन सीक्वेंस की खूब तारीफ हो रही है साथ ही जूनियर एनटीआर की दमदार एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिय़ा है. इसी के साथ फिल्म ने बंपर शुरुआत की थी. हालांकि शनिवार और रविवार को फिल्म बंपर कलेक्शन नहीं कर पाई. वहीं सोमवार को भी फिल्म के कारोबार में घाटा देखा जा रहा है.
‘देवरा पार्ट 1’ की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 82.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 38.2 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन ‘देवरा पार्ट 1’ ने 39.9 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

‘देवरा पार्ट 1’ ने आधे से ज्यादा वसूल लिया बजट

‘देवरा पार्ट 1’ का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म की कमाई में पहले मंडे को काफी गिरावट दर्ज की गई है बावजूद इसके ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के चार दिनों में 170 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और इसी के साथ फिल्म ने अपना आधा बजट भी वसूल कर लिया है. वहीं उम्मीद है कि ‘देवरा पार्ट 1’ दूसरे वीकेंड तक अपनी लागत वसूल कर लेगी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म वीकडेज में कितनी कमाई कर पाती है.