Home छत्तीसगढ़ शक्तिमान बनने की चाह में रणवीर सिंह ने मुकेश खन्ना के सामने...

शक्तिमान बनने की चाह में रणवीर सिंह ने मुकेश खन्ना के सामने किया यह काम

0

90 के दशक के पॉपुलर शो 'शक्तिमान' की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं। पिछले कई दिनों से खबर है कि मुकेश खन्ना के 'शक्तिमान' पर फिल्म बनेगी और इस रोल को रणवीर सिंह प्ले करेंगे। जैसे ही ये बात सामने आई, मुकेश खन्ना ने रणवीर को शक्तिमान के रूप में न स्वीकार करने की बात कही।

हाल ही में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बेधड़क होकर अपनी बात रखी। उन्होंने शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म पर भी बात की और एक शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर एक खुलासा किया।

3 घंटे तक बैठे रहे सामने
मुकेश खन्ना ने बताया कि रणवीर सिंह उन्हें शक्तिमान के किरदार के लिए मनाने के wलिए वहां आए थे। उन्होंने कहा, ''रणवीर मेरे पास आए थे। मैं इस बात को छुपा नहीं सकता क्योंकि बाद में फिर लोग कहेंगे कि मैंने रणवीर की एक्टिंग की तारीफ की और उन्हें एक शानदार अभिनेता बताया। इसके बाद ये भी खबरें आने लगीं कि रणवीर ही शक्तिमान होंगे। मैं इस पर सहमति नहीं दे सकता।''

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'मैंने पहले भी स्पष्ट किया था कि मैंने रणवीर सिंह को शक्तिमान में लीड रोल निभाने के लिए मंजूरी नहीं दी है। इसका कारण भी है मेरे पास। रणवीर मेरे सामने तीन घंटे तक बैठे रहे। मुझे आखिरकार उनसे कहना पड़ गया कि इस रोल के लिए उनके चेहरे पर जो भाव दिखना चाहिए, वो नहीं है। वह चंचल दिखते हैं। रणवीर ऐसे व्यक्ति की तरह दिखते हैं, जो दूसरों को बहका सकते हैं।''

शक्तिमान बनेंगे रणवीर सिंह?
मुकेश खन्ना ने खुलासा कि शक्तिमान के रोल के लिए वह रणवीर की कास्टिंग के सपोर्ट में नहीं थे। रणवीर इस रोल के लिए नहीं चुने गए हैं। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सुपरस्टार भी ये किरदार नहीं निभा सकते। मुकेश खन्ना का मानना है कि इस किरदार के लिए कोई ऐसा एक्टर होना चाहिए, जो ईमानदार और मासूम हो।

न्यूड फोटोशूट है वजह
मुकेश खन्ना ने 'बाजीराव मस्तानी' को रिजेक्ट करने की एक और वजह बताई। उन्होंने कहा, ''रणवीर को रिजेक्ट करने की मेरी एक और वजह है और वह है उनका न्यूड फोटोशूट। हालांकि, उन्होंने मुझे बताया कि असल में उन्होंने अंडरवियर पहन रखी थी। यह सब तो ठीक था, लेकिन जब मुझे मीडिया को दिया उनका बयान याद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इसमें कंफर्टेबल हैं और दीपिका को भी इससे आपत्ति नहीं थी, तो शक्तिमान में उनकी कास्टिंग को लेकर सोचा।'