Home छत्तीसगढ़ सम्राट चौधरी की गंभीर नाराजगी: ‘हम खुश नहीं हैं…’ किस बात पर...

सम्राट चौधरी की गंभीर नाराजगी: ‘हम खुश नहीं हैं…’ किस बात पर उठाई चिंता और अधिकारियों को दी आखिरी चेतावनी?

0

 उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार की दोपहर गौड़ाबौराम प्रखंड के पुनाच में मलय में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। राहत कार्य की व्यवस्था पर असंतोष जताया। मौके पर मौजूद बिरौल एसडीओ व गौड़ाबौराम सीओ को  फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि आपकी इस व्यवस्था से हम खुश नहीं हैं। आप बाढ़ पीड़ितों पर कोई कृपा नहीं कर रहे। शाम तक यदि व्यवस्था में सुधार की रिपोर्ट नहीं आती है तो सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल,प्रकाश, दो समय भोजन व सूखा नाश्ता देने की हिदायत दी।

खबर पर अपडेट जारी है…