Home छत्तीसगढ़ KRN Heat Exchanger के शेयर ने स्टॉक मार्केट में की धमाकेदार शुरुआत,...

KRN Heat Exchanger के शेयर ने स्टॉक मार्केट में की धमाकेदार शुरुआत, निवेशकों ने की सराहना

0

शेयर बाजार के दोनों मुख्य स्टॉक एक्सचेंज यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर KRN Heat Exchanger के शेयर लिस्ट हो गए हैं। सितंबर में खुले कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ से मिले अच्छे रिस्पांस के बाद आज कंपनी के शेयर ने शानदार एंट्री भी ली है।

जी हां, कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। प्रीमियम के साथ लिस्टिंग होने से निवेशकों को मुनाफा हुआ है।

कितने प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग

कंपनी के शेयर प्राइस पहले दिन ही डबल हो गया है। इसका मतलब है जिन निवेशकों को कंपनी का आईपीओ अलॉट हुआ था उन्हें डबल फायदा हुआ है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 220 रुपये प्रति शेयर तय था। कंपनी के शेयर 480 रुपये प्रति शेयर के साथ लिस्ट हुए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 118 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं।

बता दें कि बीएसई पर कंपनी के शेयर 470 रुपये प्रति शेयर के साथ लिस्ट हुआ है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

अगर कंपनी के आईपीओ (KRN Heat Exchanger IPO) सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यह ओवरसब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ से 341.95 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। इसके लिए कंपनी ने 1.55 करोड़ शेयर जारी किये थे। KRN Heat Exchanger आईपीओ का प्राइस बैंड 209 रुपये – 220 रुपये प्रति शेयर था। इसके एक लॉट साइज में 65 शेयर थे।

कंपनी के आईपीओ को कुल 213.4 गुना बोलियां मिली थी। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी NII कैटेगरी ने दिखाई थी। इन कैटेगरी ने आईपीओ को 430.54 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, QIB ने 253.04 गुना और रिटेल निवेशकों ने 96.74 गुना सब्सक्राइब किया।

कहां इस्तेमाल होगी राशि

कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करने से पहले ही बता दिया था कि वह आईपीओ से जुटाई राशि का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनी KRN HVAC Products के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। कंपनी यह फैसिलिटी राजस्थान के अलवर जिले में नीमराना में बनानेक की प्लानिंग कर रही है।