Home छत्तीसगढ़ क्या अक्टूबर-दिसंबर के लिए ब्याज दरों में हुआ है बदलाव? जानिए पूरी...

क्या अक्टूबर-दिसंबर के लिए ब्याज दरों में हुआ है बदलाव? जानिए पूरी डिटेल्स

0

निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम भी पॉपुलर है। इस स्कीम में जहां उच्च ब्याज दर मिलता है तो वहीं यह गारंटी रिटर्न देने वाली स्कीम है। सरकार इस स्कीम के ब्याज दरों को हर तिमाही अपडेट करती है।

हाल ही में सरकार ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के लिए ब्याज दर अपडेट कर दिया है। अगर आप भी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश का सोच रहे हैं तो आपको एक बार उसके लेटेस्ट रेट चेक कर लेने चाहिए।

इस तिमाही क्या रहेगा ब्याज दर

सरकार ने तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि निवेशक को अगले तीन महीने भी समान ब्याज मिलता रहेगा।

स्मॉल सेविंग स्कीम में शामिल योजना

कई निवेशक कन्फ्यूज होते हैं कि स्मॉल सेविंग स्कीम में कौन-कौन सी स्कीम शामिल होती है। बता दें कि इस स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट , पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट और डाकघर मासिक आय योजना शामिल है।

ऊपर शो हो रहे टेबल के हिसाब से सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम में मिलता है। इन स्कीम्स पर 8.2 फीसदी का उच्च ब्याज मिलता है। वहीं पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का ब्याज ऑफर होता है।

पिछली बार कब बदला था इंटरेस्ट रेट

सरकार ने 31 दिसंबर 2023 को स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज दरों में इजाफा किया था। इसके बाद सरकार ने केवल आरडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है और बाकी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट रेट सामान रहे। पिछले चार साल से पब्लिक प्रोविडेंट फंड के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अप्रैल-जून 2020 तिमाही से पीपीएफ का ब्याज दर 7.1 फीसदी पर बना हुआ है।