Home छत्तीसगढ़ ग्वालियर में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश, दिल्ली की ओर जाने...

ग्वालियर में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश, दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैक पर मिलीं लोहे की छड़

0

ग्वालियर ।  देश भी में कई जगहों पर ट्रेनों को बेपटरी करने की साजिशें लगातार हो रही हैं। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला अब  ग्वालियर में भी सामने आया। दिल्ली जाने वाले रेलवे ट्रैक पर बिरलानगर स्टेशन के पास लोहे की छड़ें रखी पाई गई हैं। हालांकि, समय रहते इसकी जानकारी लगी तो उस तरफ जा रही मालगाड़ी को रोक दिया गया। आरपीएफ और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी  है। आज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर बिरलानगर स्टेशन के पास गुड्स ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें रखी मिलीं। इसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ रही थी, लेकिन समय रहते उसे रोक दिया गया। इससे ट्रेन बेपटरी होने से बच गई। घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्वालियर जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की।

जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर लोहे की छड़ रखीं मिली हैं। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रेल की पटरी पर यह लोहे की छड़ कहां से आई और किसने रखी है इसकी जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश के शहरों में इस तरह की घटनाएं समने आई हैं। सभी मामलों में जांच चल रही है, कुछ आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं।