Home छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा की हरियाणा और जम्मू कश्मीर...

प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा की हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम को लेकर मुख्य बिंदु:-

0

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की बाइट के मुख्य बिंदु:-

* भारतीय जनता पार्टी के लिए आज फिर ऐतिहासिक दिन है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जम्मू कश्मीर में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 
* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को जनता ने आशीर्वाद दिया है। 
* आज हरियाणा की जनता ने आशीर्वाद देकर यह तय कर दिया है कि देश का विश्वास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है 
* पार्टी के बूथ-बूथ के कार्यकर्ताओं ने सजग प्रहरी की तरह काम किया उसी का परिणाम है कि हम हरियाणा में लगातार तीसरी बार विजय हासिल की और जम्मू कश्मीर में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
* हरियाणा और जम्मू कश्मीर में पार्टी का अच्‍छा प्रदर्शन भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री जे पी नड्डा जी एवं गृृहमंत्री श्री अमित शाह जी की अथक मेहनत और कार्यकर्ताओं के प्रयास से संभव हो पाया मैं हरियाणा एवं जम्‍मू कश्‍मीर की जनता को मैं मध्यप्रदेश की तरफ से शुभकामनाएं देता हूं।