Home छत्तीसगढ़ भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने एयर इंडिया...

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने एयर इंडिया स्टाफ की लगाई जमकर क्लास, जाने क्या है मामला

0

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने रविवार को विमान सेवा एयर इंडिया की जमकर क्लास लगा दी। एयर इंडिया के स्टाफ ने रानी रामपाल का नुकसान कर दिया जिसके बाद ये खिलाड़ी अपना गुस्सा नहीं रोक पाई। सोशल मीडिय साइट "X" पर उन्होंने एयर इंडिया को जमकर सुना दिया। रानी रामपाल कनाडा से लौट रही थीं। जैसे ही वह भारत आईं और अपना लगेज किया इसके बाद वह काफी गुस्सा हो गईं क्योंकि उनका सूटकेस टूटा गया था। उनका सूटकेस साइड से टूटा हुआ था।

एयर इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप

अपने सूटकेस की हालत देख रानी काफी नाराज हो गईं और उन्होंने "X" पर एयर इंडिया के स्टाफ को जमकर सुना दी। रानी ने लिखा, "धन्यवाद एयर इंडिया, इस शानदार सरप्राइज के लिए। आपका स्टाफ इस तरीके से हमारे बैग्स का ख्याल रखता है। आज दोपहर में कनाडा से भारत लौटते वक्त दिल्ली में मुझे दिल्ली उतरते वक्त पता चला कि मेरा सूटकेस टूटा हुआ है।"

एयर इंडिया ने रानी रामपाल से मांगी माफी

रानी की पोस्ट देखने के बाद एयर इंडिया ने उनसे माफी मांगी और जरूरी कदम उठाने के लिए उनकी जानकारी साझा करने को कहा। एयर इंडिया ने रानी की पोस्ट के जवाब में लिखा, "रानी रामपाल, आपको जो परेशानी हुई है उसके लिए हमें खेद है। अपनी टिकट डिटेल्स, बैग टैग नंबर और डैमजे कम्पलेंट नंबर हमें मैसेज कर दीजिए। हम इस मामले को देखेंगे।"