Home छत्तीसगढ़ ईरान ने  पर्शियन गल्फ देशों को धमकाया…….इजराइल की मदद की देख लेना 

ईरान ने  पर्शियन गल्फ देशों को धमकाया…….इजराइल की मदद की देख लेना 

0

तेहरान । ईरान ने पर्शियन गल्फ देशों को चेतावनी देकर कहा कि अगर अपने एयरबेस और हवाई सीमा क्षेत्र का इस्तेमाल हमारे खिलाफ होने दिया तब फिर देख लेना। रिपोर्ट में सीनियर ईरानी अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि ईरान उन तमाम देशों पर कार्यवाही करेगा जो देश अपने हवाई क्षेत्र का इजरायल को ईरान के खिलाफ इस्तेमाल करने देने वाले है। इस तरह की कार्रवाइयों से तेहरान की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया होगी। यह चेतावनी तब आई है जब ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए सऊदी अरब, कतर और अन्य खाड़ी देशों के दौरे पर हैं।

खाड़ी देशों को ईरान का संदेश इजराइल के खिलाफ क्षेत्रीय एकता की आवश्यकता पर जोर देता है और इस बात पर प्रकाश डालता है कि हवाई क्षेत्र के उपयोग सहित इजराइल के साथ किसी भी सहयोग को शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा। यह घटनाक्रम पिछले हफ्ते हुए ईरानी मिसाइल हमले के बाद हुआ है, जिससे संभावित इजरायली जवाबी कार्रवाई की चिंता बढ़ गई है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि ईरान पर उसकी ओर से होने वाला हमला घातक और चौंकाने वाला होगा। गैलेंट ने कहा कि हाल में ईरान द्वारा किये गये मिसाइल हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा।