Home छत्तीसगढ़ भोपाल के होटल की चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के छात्र की...

भोपाल के होटल की चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के छात्र की मौत

0

 भोपाल ।  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चेतक ब्रिज स्थित होटल की चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के 18 साल के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक छात्रों के साथ गुजरात के गांधीनगर से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल होने आया था। देर रात होटल के कमरे में दोस्तों के साथ मौजूद था। वार्डन के दरवाजा खटखटाने पर खिड़की से कूदने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है। पुलिस के हाथ घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज लगे है। पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। युवक ने आत्महत्या की है या किसी हादसे के शिकार हो गए।