Home छत्तीसगढ़ पिकअप वाहन हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन बच्चों का...

पिकअप वाहन हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन बच्चों का मिला शव

0

सक्ति,

छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के बरपाली गांव में हुए हादसे में लापता दो और बच्चों का शुक्रवार को शव मिलने से घटना के मृतकों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी।

गत बुधवार को पिकअप वाहन के नहर में गिरने से यह हादसा हो गया था। पिकअप में सवार 20 लोग नहर में गिर गए थे, जिसमें से 17 लोगों को तत्काल जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं तीन बच्चे लापता हो गए थे, जिनकी काफी खोजबीन की गई और गुरुवार को एक बच्चे का शव बरामद किया गया। वहीं आज दो दिन बाद दो अन्य लापता बच्चों का शव मिला।

पिकअप हादसे में लापता जिन दो बच्चों का आज शव मिला है उनकी पहचान ऋषभ महंत (6) और भुरू महंत (8) के रूप में हुई है। एक बच्चे का शव ग्राम बेलचुआ नहर गेट में फंसा मिला, जबकि दूसरे बच्चे का शव ग्राम रगजा के तालाब में बहकर पहुंच गया था। दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को जिस लापता बच्चे का शव मिला था, उसकी पहचान इंद्रा कुमार जायसवाल (9) के रूप में हुई।