Home छत्तीसगढ़ तमिलनाडु में एक ट्रेन हादसा हुआ, जहां मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी...

तमिलनाडु में एक ट्रेन हादसा हुआ, जहां मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई…

0

तमिलनाडु में शुक्रवार की रात रेल हादसा हो गया।

बिहार जा रही बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कुछ डिब्बों में आग लग गई।

आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कुछ यात्री घायल हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए बिहार के दरभंगा जा रही थी।

इसी दौरान ट्रेन की तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पहुंच गए।

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। दुर्घटनास्थल के लिए एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना कर दी गई हैं।

रेल हादसे पर ज्यादा जानकारी देते हुए दक्षिणी रेलवे ने बताया, ”मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 (MYS-DBG) के छह डिब्बे रात करीब 20.30 बजे एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ लोग घायल हुए हैं। मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं।”

जारी है राहत और बचाव कार्य

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) दिलीप कुमार ने कहा, “12578 बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। अभी तक रेलवे की ओर से राहत एवं बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुका है और सभी डिब्बों से यात्रियों को निकालने का काम जारी है। 90 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है। अभी तक हमें किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। जीएम सदन रेलवे और डीआरएम सदन चेन्नई डिवीजन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से चेन्नई स्टेशन से आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।”

इस मामले में यात्रियों की जानकारी लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

समस्तीपुर – 06274-232131, 8102918840

दरभंगा – 06272-234131, 8210335395

दानापुर – 9031069105, 9031021352

पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – 7525039558, 8081212134

बरौनी – 8252912043

चेन्नई कंट्रोल – 044-25330952, 044-25330953

इससे पहले बिहार के कटिहार में गुरुवार की रात ट्रेन हादसा हो गया था। सुधानी-बारासोई स्टेशन के बीच न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई थी। इस दौरान एक लाइन पर घंटों तक ट्रेन का परिचालन ठप रहा।

स्टालिन ने अधिकारियों को दिया निगरानी का निर्देश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे के बाद अपने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने और बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य सचिव एन मुरुगानंदम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को राहत और बचाव अभियान में सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचने के लिए भी कहा। स्टालिन ने तिरुवल्लुर जिला प्रशासन और दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों को प्रभावित यात्रियों के लिए सभी चिकित्सा और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने और उनके परिवहन को सुनिश्चित करने के अलावा, बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से घटनास्थल पर और घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने को भी कहा।

The post तमिलनाडु में एक ट्रेन हादसा हुआ, जहां मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई… appeared first on .