Home छत्तीसगढ़ सचिन के महारिकॉर्ड के पास पहुंचे जो रूट, क्या बनेगा नया रिकॉर्ड?

सचिन के महारिकॉर्ड के पास पहुंचे जो रूट, क्या बनेगा नया रिकॉर्ड?

0

इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. जो रूट ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 262 रन की पारी खेलकर सनसनी मचा दी. जो रूट के टेस्ट करियर का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. जो रूट अभी तक 147 टेस्ट मैचों की 268 पारियों में 51.47 की बेहतरीन औसत से 12,664 रन बना चुके हैं. जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 35 शतक और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

2020 से अब तक 5305 रन और 18 शतक
जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.43 की धमाकेदार औसत से 5305 रन बनाए हैं. जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक 18 शतक और 19 अर्धशतक जमाए हैं. जो रूट जिस रफ्तार के साथ टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं, उसे देखते हुए वह अगले 3 साल में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. जो रूट अभी 33 साल के ही हैं. फिटनेस को देखते हुए जो रूट 37 से 38 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं.

  • साल 2020 से लेकर अभी तक जो रूट का सफर
  • साल 2020 – 464 टेस्ट रन, 0 शतक
  • साल 2021 – 1708 टेस्ट रन, 6 शतक
  • साल 2022 – 1098 टेस्ट रन, 5 शतक
  • साल 2023 – 787 टेस्ट रन, 2 शतक
  • साल 2024 – 1248 टेस्ट रन, 5 शतक

15,921 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3,257 रन दूर
इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट काफी खेलती है, जिससे जो रूट को 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक मौके मिलेंगे. जो रूट अभी तक 147 टेस्ट मैचों की 268 पारियों में 51.47 की बेहतरीन औसत से 12,664 रन बना चुके हैं. जो रूट फिलहाल सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3,257 रन ही दूर हैं. जो रूट अगले 3 साल में बड़ी आसानी से यह टास्क पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं.

बेहद करीब पहुंचे जो रूट
जो रूट ने दिसंबर 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में 7359 रन बना लिए थे और उनके नाम पर 17 शतक दर्ज थे. जनवरी 2021 से लेकर अभी तक जो रूट ने जिस रफ्तार के साथ 4,841 टेस्ट रन और 18 टेस्ट शतक जड़े हैं, उससे पता चलता हैं कि उनमें अगले 3 साल में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है. जो रूट अभी सिर्फ 33 साल के ही हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3,257 रन ही दूर रह गए हैं. जो रूट ने साल 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बन जाएगा.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन
2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 12,664 रन

सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बेहद खास
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
5. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) – 35 शतक