Home छत्तीसगढ़  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सौरभ भारद्वाज पलटवार

 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सौरभ भारद्वाज पलटवार

0

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार में मंत्री और आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख की ओर से दिए गए बयानों को लेकर कहा है कि दूसरों को कुछ कहने से पहले हमें अपने अंदर झांककर देखने की जरूरत है। सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, हमारे देश की बेटियां देश के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। चाहे बात मणिपुर की हो, महिला पहलवानों की हो या फिर डॉक्टर व अन्य मामले ही क्यों न हों? देश में असुरक्षा का माहौल है। मेरा मानना है कि कहीं और बोलने से पहले हमें अपने देश पर काम करना चाहिए। आप दूसरों को तभी जोड़ पाएंगे जब आप पहले देश को जोड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा, हरियाणा में आप जाट बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं। गुजरात में आप पटेल बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं। महाराष्ट्र में आप मराठा बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश में आप यादव बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं। आप खुद इतना जहर फैलाते हैं और चुनाव लड़ते हैं। इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट आवंटन में बीजेपी एक बार फिर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। केंद्र की एजेंसियों द्वारा दिल्ली के गरीबों को को भी उजाड़ा जा रहा है। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मिलने वाले फ्लैट को ब्लैक में अपात्र लोगों को बेचा जा रहा है। यह सब बीजेपी के एलजी विनय सक्सेना और डीडीए की जानकारी में हो रहा है। विजयादशमी के दिन यानी शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में शस्त्र पूजन के बाद भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद करने को कहा है। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ ‘मंत्र विप्लव’ हो रहा है। समाज की विविधताओं को अलगाव में बदलकर टकराव की स्थिति पैदा करना, शासन—प्रशासन, कानून, संस्था सबके प्रति असम्मान करने का भाव सिखाया जा रहा है। उन्होंने सभी से इसको लेकर सचेत रहने की अपील की है।