Home छत्तीसगढ़  पूर्वी दिल्ली में दो किशोरों की शरारत से फटे पटाखे

 पूर्वी दिल्ली में दो किशोरों की शरारत से फटे पटाखे

0

नई दिल्ली । दीपावली से पहले पूर्वी दिल्ली में दो किशोरों ने आठ वर्षीय एक बच्चे की जेब में कथित तौर पर पटाखे रख दिए, जिससे वह झुलस गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना  मयूर विहार फेज-एक के चिल्ला गांव की है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बच्चे ने थाना पुलिस को बताया कि वह टॉफी खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने उसकी जेब में कुछ पटाखे डाल दिए। वह कुछ समझ पाता उससे पहले पटाखे फट गए। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। दिल्ली के अधिकारी ने ये भी कहा, ‘‘बच्चा अपना बयान बदल रहा है, लेकिन हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और हमने जांच शुरू कर दी है।’’ थाना पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की अलग—अलग धाराओं के मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। हालांकि, बच्चे ने घटना की जानकारी देते हुए जिस स्थान का जिक्र किया है, वहां के फुटेज से पता चलता है कि वह अकेला ही था पटाखे फटने की इस घटना में बच्चे के दायां जांघ और पांव झुलस गया। वह बुरी तरह से इस घटना में घायल हो गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल बच्चे को हायर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। घायल बच्चे के पिता चिल्ला गांव में एक साइबर कैफे चलाते हैं। पॉकेट में पटाखा डालने वाला दोनों किशोर बच्चे को पहले से नहीं जानते थे। बता दें कि अक्टूबर 2023 में भी उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में इसी तरह की घटना में 11 साल का बच्चा घायल हो गया था।