Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-जशपुर में फसल चरने दबंगों ने खेत में छोड़ दिए मवेशी, रोकने...

छत्तीसगढ़-जशपुर में फसल चरने दबंगों ने खेत में छोड़ दिए मवेशी, रोकने पर किसानों को किया लहूलुहान

0

जशपुर।

जिले के बिजाघाट मुढ़ी गांव में खेत में तैयार फसल चराने को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना के अनुसार, कुछ दबंगों ने एक किसान की फसल में मवेशियों को छोड़ दिया, जिससे किसान की फसल को भारी नुकसान हुआ। जब किसान ने मवेशियों को खेत से हटाने का प्रयास किया, तो दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक किसान को दबंग लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए।

बता दें कि यह घटना सोमवार 7 अक्टूबर की है, जिसमें अमर राम, पुसाे राम और माणु राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन सभी को पहले बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर लौटने के बाद पीड़ितों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर मदद की गुहार लगाईं है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी शशिमोहन सिंह ने स्थानीय चौकी प्रभारी को घटनास्थल पर भेजकर मामले की जांच के बाद दोषियों पर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।