Home छत्तीसगढ़ दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, सरिता फोगाट की AAP में घर वापसी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, सरिता फोगाट की AAP में घर वापसी

0

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मालवीय नगर वार्ड नंबर 150, ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट की घर वापसी हो गई है. उन्होंने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनकी वापसी कराई है. इस बात की जानकारी पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर दी. आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर सरिता फोगाट के साथ तस्वीरें शेयर की है. सिसोदिया ने अपनी पोस्ट में कहा कि मालवीय नगर से पार्षद बहन सरिता फोगाट बीजेपी छोड़कर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी परिवार में आ गई हैं. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि सरिता पार्टी की स्थापना के समय से साथ थीं और वो पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद कोजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के संकल्प के साथ काम करना शुरू किया है.

AAP के तीन पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन
दरअसल पिछले महीने एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों के चुनाव से ठीक एक दिन पहले पहले आम आदमी के तीन पार्षदों ने पार्टी से किनारा करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. इन पार्षदों में एक सरीता फोगाट भी थीं. उस समय पार्टी के लिए ये एक बड़ा झटका था. वहीं अन्य दो पार्षदों की बात करें तो उनके नाम प्रीति और प्रवीण थे. प्रीति दिलशाद कॉलोनी और प्रवीण मदनपुर खादर ईस्ट वार्ड से पार्षद थे.

AAP के तीन पार्षदों की वापसी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यालय में इन्हें सदस्या दिलाई थी. पार्टी छोड़ने को लेकर इन लोगों ने कहा था कि मेयर होने के बाद भी इनके इलाके में लोगों की समस्याओं को दूर करने को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया और पार्टी में बढ़ते भ्रष्टाचार की वजह से इन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.