Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-रायगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, शिनाख्त...

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, शिनाख्त में जुटी रेलवे पुलिस

0

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जहां पहली घटना में बीती रात कोतरलिया क्षेत्र में लाइन पार करते समय एक युवक की मौत हो गई तो दूसरी घटना में आज शाम की है। जिसमें मांड नदी के आगे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। दोनों ही मामलों में रेलवे पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना जिले के कोतरलिया यार्ड अप लाइन की है। जहां बीती देर रात तकरीबन 3 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक की उम्र लगभग 24 साल के आसपास बताई जा रही है। वह सफेद शर्ट पहना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त में जुट गई। इसी तरह दूसरी घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े जामपाली के पास मांड नदी के आगे की बताई जा रही है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक हल्की पिंक कलर का शर्ट, ग्रे कलर का पेंट और दाहिने हाथ में घड़ी पहना हुआ है। इस घटना में ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया। दोनों ही मामलों में रेलवे पुलिस मर्ग कायम करते हुए दोनों मृतकों की शिनाख्त में जुटते हुए पूरे मामले को जांच में जुट गई है।