Home छत्तीसगढ़ लांड्री कर्मचारी ने फांसी लगाई, मालिक के घर पहुंचने पर हुआ खुलासा

लांड्री कर्मचारी ने फांसी लगाई, मालिक के घर पहुंचने पर हुआ खुलासा

0

भोपाल। कोलार थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। थाना पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी परिसर राजवैद्य कॉलोनी में रहने वाला संजू पिता नेतराम धाकड़ (26) एक लांड्री की दुकान पर काम करता था। वह मूलत: रायसेन जिले के उदयपुरा का रहने वाला और दुकान मालिक के ही खाली पड़े फ्लैट में पिछले कई सालों अकेला रहता था। सोमवार सुबह 8 बजे तक जब वह दुकान पर नहीं पहुंचा तब दुकान मालिक उसे देखने के लिए फ्लेट पर पहुंचा। जहॉ उसे संजू का शरीर फांसी के फन्दे पर लटका नजर आया। दुकान मालिक से मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए थे। फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह शराब पीने आदी था।