Home छत्तीसगढ़ गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा फिसला

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा फिसला

0

शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दौर देखा गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 240.75 अंक गिरकर 81,579.37 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 62.7 अंक गिरकर 24,994.65 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिन्द्रा बैंक और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक पिछड़े।

विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और सन फार्मा लाभ में रहे। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "बाजार में सतर्कता का माहौल रहा और विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में 63,900 करोड़ रुपये बेचे।"

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,748.71 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई, जबकि शंघाई और हांगकांग में सकारात्मक रुख रहा। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत बढ़कर 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 152.93 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 पर बंद हुआ था। निफ्टी 70.60 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 पर बंद हुआ था।