Home छत्तीसगढ़ यात्रियों के लिए खुशखबरी: भागलपुर में बनेंगे तीन रेलवे ओवरब्रिज 

यात्रियों के लिए खुशखबरी: भागलपुर में बनेंगे तीन रेलवे ओवरब्रिज 

0

भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने जिले में तीन नए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की स्वीकृति दे दी है। ये ओवरब्रिज कहलगांव, सुल्तानगंज और नाथनगर में बनाए जाएंगे।

इस तरह से होगा तीनों रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण

कहलगांव में पहला आरओबी मालदा डिवीजन अंतर्गत एकचारी-घोघा के बीच 269वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 6 के बदले बनाया जाएगा। सुल्तानगंज में दूसरा आरओबी अकबरनगर-सुल्तानगंज के बीच 328वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 9 के बदले बनाया जाएगा। नाथनगर में तीसरा आरओबी भागलपुर-नाथनगर के बीच 306वें किलोमीटर पर एलसी नंबर-1/A के बदले बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जमीन के लिए बिहार सरकार से की अनुशंसा

जिलाधिकारी ने केंद्रीय सरकार के रेलवे (संशोधन) अधिनियम 2008 के प्रावधानों के तहत भू-अर्जन करने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष प्राधिकार नामित करने हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार को अनुशंसा की है।

इसके अलावा, एसएम कॉलेज से मीरजान हाट पथ के तीसरे किलोमीटर पर रेलवे ब्रिज 152 के स्थान पर आरओबी (भोलानाथ पुल) के निर्माण हेतु भू-अर्जन के लिए अधिसूचना प्रकाशन की प्रक्रिया जारी है।