Home छत्तीसगढ़ गंगनहर बंद होने से श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

गंगनहर बंद होने से श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

0

हरिद्वार। गंगनहर को बंद कर दिया गया है, जिससे हर की पौड़ी और अन्य गंगा घाटों पर जल की गंभीर कमी उत्पन्न हो गई है। इसके चलते श्रद्धालुओं जो स्नान करने के लिए हरिद्वार आते हैं, उन्हें जल न मिलने से मायूस लौटना पड़ता है। गंगासभा और यूपी सिंचाई विभाग के बीच बातचीत के बाद अधिकारियों ने जल छोड़ने का आश्वासन दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को कुछ राहत मिल सकती है। 
गंगनहर को बंद करने के कारण वहां सफाई और अन्य जरुरी कार्यों का संचालन भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक नवंबर को गंगा में फिर से जल छोड़ा जाएगा, जिससे हर की पौड़ी और अन्य घाटों पर जल स्तर सामान्य रूप से बहाल हो सकेगा। बता दें 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर भी हर की पौड़ी में जल की मात्रा कम हो सकती है।