Home छत्तीसगढ़ तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले अड़ीबाज बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलुस

तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले अड़ीबाज बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलुस

0

भोपाल। कोलार इलाके में ढाबा संचालक पर अड़ीबाजी करते हुए बदमाश द्वारा तलवार लहराते हुए दहशत फैलाने की घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसका जुलुस निकाला। थाना पुलिस के मुताबिक गौरव नगर में रहने वाले अमित चौहान (24) डीमार्ट के पास ढाबा चलाते है। बीते सोमवार को शाम के समय संदीप खतरी अपने दोस्त शिवम के साथ हाथ में तलवार लेकर ढाबे पर आया। तलवार लहराते हुए संदीप ने अमित से शराब पीने के लिए एक हजार रुपए की मांग की। अमित ने उसे रकम देने से इंकार किया तब बदमाश ने उसे तलवार मारने की धमकी दे डाली। मौके पर मौजूद लोगो ने जब कए साथ होकर उसका विरोध किया तब वह अपने दौस्त के साथ बाइक से फरार हो गया था। बाद में थाने पहुंचे अमित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घेराबंदी करते हुए बदमाश संदीप खतरी (30) को गिरफ्तार कर उसका इलाके में जुलूस निकाला और बाद में जेल भेज दिया। उसके फरार साथी शिवम की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।