Home छत्तीसगढ़ महाविकास आघाड़ी में 75फीसदी सीटों को लेकर बन चुकी है सहमति, जल्द...

महाविकास आघाड़ी में 75फीसदी सीटों को लेकर बन चुकी है सहमति, जल्द हो घोषणा

0

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला होता नजर आ रहा है। इन चुनावों के लिए महाविकास आघाड़ी की रणनीति, उसका अजेंडा, वादे क्या होंगे? और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों का कितना असर होगा महाराष्ट्र में। 

इन मसलों पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जो हरियाणा में हुआ है वह उम्मीद से परे है लेकिन साथ ही महाराष्ट्र में उसका किसी तरह से प्रभाव नहीं पड़ने वाला। यह बीजेपी काडर के लिए मोरल बूस्टर, मोटिवेशन हो सकता है। महाराष्ट्र के हालातों से सब वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि तीनों दलों की लगातार बैठकें जारी हैं। करीब-करीब 75फीसदी सीटों पर बात हो चुकी है। जल्द घोषणा भी हो जाएगी। महाराष्ट्र का जो प्राइड और इतिहास है उसे सही दशा और दिशा में ले जाना जरूरी है।

प्रियंका ने कहा कि इन्होंने परिवार की लड़ाई परिवार से कराई है, जो महाराष्ट्र कभी नहीं भूल सकता। महाराष्ट्र का इतिहास रहा है, यह ना दिल्ली के सामने झुका है ना ही दिल्ली की कमांड पर चला लेकिन यहां पर जो भी फैसले हो रहे हैं, दिल्ली से हो रहे हैं, जो महाराष्ट्र की जनता अच्छे से समझ रही है। इन्होंने राज्य में उन्माद फैलाने की कोशिश की। मराठा बनाम ओबीसी किया है। हिंदू-मुस्लिम किया है। महाराष्ट्र वासियों को हम आगे लेकर चलेंगे। गद्दारी महाराष्ट्र ने सही नहीं है और आगे भी नहीं सहेंगे।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जहां तक सीएम चेहने की बात है, हमारी पार्टी और प्रमुख उद्धव ठाकरे का मानना है कि हमें एक नाम घोषित करना चाहिए और उनको पूरा कैंपेन लीड करना चाहिए। हमारी पार्टी के सुप्रीमो ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री चेहरा कोई भी होने दो, हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि जो अधर्म महाराष्ट्र और यहां के वासियों के साथ हुआ है उसे धर्म की ओर लेकर जाना। चुनाव में अधर्म को हराना हमारी प्राथमिकता है।