Home छत्तीसगढ़ जिले में संचालित अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

जिले में संचालित अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

0

बीजापुर

जिले में संचालित अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. लोगों की जान से खिलवाड़ की लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम, सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गायत्री मेडिकल स्टोर के ऊपर संचालित अवैध क्लिनिक पर दबिश दी और क्लिनिक को सील किया. टीम ने क्लिनिक में रखे समान और दवाइयों को भी जब्त किया.

सीएमएचओ बीआर पुजारी ने कहा कि अवैध रूप से संचालित गायत्री क्लिनिक की लगातार शिकायतें आ रही थी. इस पर बीजापुर एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की. मौके से लगभग सात, आठ कार्टून दवाइयां, ब्लड सेम्पल, मशीनें, एनालाइजर व अन्य सामग्री बरामद कर पुलिस को सौंपी गई. जिले में और भी शिकायतें आ रही है. इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.