Home छत्तीसगढ़ श्रद्धा कपूर का बयान: क्या बनना चाहती हैं ‘हाफ गर्लफ्रेंड’?

श्रद्धा कपूर का बयान: क्या बनना चाहती हैं ‘हाफ गर्लफ्रेंड’?

0

 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ गुड लुक्स और बबली नेचर के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने 'आशिकी 2' से करियर की शुरुआत की थी। उनकी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। एक्ट्रेस की झोली में कई और हिट फिल्में हैं।

हाल ही में श्रद्धा कपूर ने खुद के रिलेशन में होने की बात कन्फर्म की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके रील लाइफ किरदार के जैसे ब्वॉयफ्रेंड अगर रियल लाइफ में आ जाएं, तो वह किस तरह रिएक्ट करेंगी।

रील लाइफ ब्वॉयफ्रेंड पर बोलीं श्रद्धा कपूर

एक लॉन्च इवेंट के दौरान, एक्ट्रेस ने बताया कि अगर 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) का राहुल जयकर (आदित्य कपूर का किरदार) उनकी लाइफ में हो, तो वह उससे रिलेशन रखेंगी या तोड़ देंगी। श्रद्धा ने कहा कि आशिकी 2 में राहुल, आरोही (श्रद्धा कपूर के किरदार का नाम) की सफलता से जलन नहीं होती थी, लेकिन शराब ने उसकी जिंदगी खराब कर दी थी। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ऐसा कोई उनकी असल जिंदगी में हुआ, तो वह जिंदगी के दूसरे डायरेक्शन में भागना पसंद करेंगी।

हाफ गर्लफ्रेंड बनना करेंगी पसंद?

श्रद्धा ने यह भी बताया कि वह अपनी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की तरह असल में किसी की हाफ गर्लफ्रेंड बनना पसंद नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ''मुझे अपनी लाइफ में फेयरीटेल रोमांस चाहिए। किसी की हाफ गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहती। इसके अलावा उन्होंने 'तू झूठी मैं मक्कार' से अपने किरदार टिन्नी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टिन्नी को फैमिली वाइब्स नहीं पसंद थीं, लेकिन उन्हें असल में अच्छा लगता है जब घरवाले उनके आसपास हों।

श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्में

अगस्त में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा दी। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और अपने साथ की फिल्मों को पीछे छोड़ने में कामयाब रही। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो एक्ट्रेस की झोली में 'स्त्री 3' है। इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस एक टाइम ट्रैवल आधारित कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म में भी नजर आएंगी।