Home छत्तीसगढ़ राजस्थान -केकड़ी में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में सारी सीटों पर मिलेगा प्रवेश,...

राजस्थान -केकड़ी में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में सारी सीटों पर मिलेगा प्रवेश, 21 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

0

केकड़ी.

हेल्थ एजुकेशन के मामले में प्रदेश के आयुर्वेदिक महाविद्यालयों को पूर्ण सीटों पर प्रवेश की अनुमति दिलाने के राजस्थान सरकार के प्रयास रंग ले आए हैं। प्रदेश के सभी राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों बीकानेर, कोटा, सीकर, भरतपुर व केकड़ी को उनकी प्रवेश क्षमता 60 सीटों पर भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली से पूर्ण प्रवेश की अनुमति प्राप्त हो गई है।

आयुष यूजीपीजी काउंसलिंग बोर्ड राजस्थान, आयुष भवन, प्रताप नगर, जयपुर के तत्वावधान में संचालित की जा रही प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रदेश के पांचों राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों को उनकी सारी सीटों पर प्रवेश देने की अनुमति प्राप्त हो गई है। इन सभी महाविद्यालयों को प्रवेश काउंसलिग में सम्मिलित कर लिए जाने के फलस्वरूप अब आयुष काउंसलिंग के तृतीय चरण में दिनांक 21 अक्टूबर 2024 तक पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फीलिंग के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बत्तीलाल बैरवा ने बताया कि इन सभी महाविद्यालयों में उनकी पूर्ण क्षमता के अनुरूप प्रवेश दिए जाने की पूर्व में अनुमति प्राप्त नहीं हुई थी, जिसे लेकर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि उक्त मान्यता प्राप्त होने के परिणामस्वरूप आयुष महाविद्यालयों के सीट मेट्रिक्स एवं फीस संबंधी विवरण काउंसलिंग बोर्ड की वेबसाइट पर तत्काल अपडेट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के पूर्व में आयोजित दो चरणों में प्रवेश ले चुके अभ्यर्थी भी इन नवीन सीटों पर अपग्रेड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे तथा उनकी रिपोर्टिंग दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर को काउंसलिंग बोर्ड कार्यालय, आयुष भवन, प्रताप नगर, जयपुर में आयोजित होगी, जिसमें अपग्रेडेड अभ्यर्थियों को एवं तत्पश्चात नवीन आवंटित अभ्यर्थियों को शेड्यूल के अनुसार रिपोर्टिंग हेतु आमंत्रित किया जाएगा।