Home छत्तीसगढ़ विराट कोहली के गढ़ में गूंजे रोहित शर्मा के नारे: बेंगलुरु स्टेडियम...

विराट कोहली के गढ़ में गूंजे रोहित शर्मा के नारे: बेंगलुरु स्टेडियम में माहौल

0

IND vs NZ 1st Bengaluru Test Rohit Sharma Chanting: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही हैं. मुकाबले में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. मैच में टीम इंडिया धीरे-धीरे वापसी करती नजर आ रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के गढ़ यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम के नारे लगते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग के लिए आते हैं. इस दौरान राहुल फैंस को हाथ दिखाते हैं और फिर स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के नारे लगने शुरू हो जाते हैं. 

वीडियो में फैंस को 'इंडिया का राजा कौन? रोहित शर्मा' के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. धीरे-धीरे इन नारों से चिन्नास्वामी का पूरा स्टेडियम गूंजने लगता है. इससे पहले कई बार इस तरह के नारे मुंबई के वानखेड़े में सुनने को मिल चुके हैं. वानखेड़े में 'मुंबई का राजा कौन? रोहित शर्मा' वाले नारे लगते हैं. अब भारतीय फैंस ने इन नारों में थोड़ा सा बदलाव कर दिया, जिसमें मुंबई की जगह 'इंडिया का राजा' कर दिया गया.

सरफराज खान ने जड़ा शतक 

मुकाबले के चौथे दिन सरफराज खान ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया. उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. सरफराज के बल्ले से यह शतक तब आया जब टीम इंडिया के ऊपर बड़ी लीड थी. सरफराज ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 (163 गेंद) रनों की साझेदारी की थी. अब वह ऋषभ पंत के साथ क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया की शानदार बैटिंग ने एक बार फिर मुकाबले में दिलचस्पी पैदा कर दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का अंत कहां पर होता है.