Home छत्तीसगढ़ HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजे: नेट प्रॉफिट में 5%...

HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजे: नेट प्रॉफिट में 5% की वृद्धि

0

कई आईटी और बैंकों ने चालू कारोबारी साल के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। आज देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)  और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे ( Q2 Result) जारी कर दिये हैं। बैंक द्वारा जारी तिमाही नतीजे का असर बैंक के शेयर पर भी देखने को मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक तिमाही नतीजा (HDFC Bank Q2 Result)

जुलाई से सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक के स्टैंडलोन प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये हुआ। वहीं, एक साल पहले कि इसी तिमाही में बैंक को 15,976 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ था। अगर बैंक की इनकम की बात करें तो यह इस तिमाही 85,500 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये था।

स्टॉक फाइलिंग के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक को 74,017 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट इनकम हुआ जो एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी इस तिमाही सुधार हुआ है। सितंबर तिमाही बैंक का NII 30,110 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27,390 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि बैंक का NII ग्रोथ 10 फीसदी हुआ है।

बैंक ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट की जानकारी दी। सितंबर तिमाही में बैंक का एनपीए 1.36 फीसदी बढ़ा जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 1.34 फीसदी था। यह एनपीए गुड लोन का है। वहीं, बैड लोन का एनपीए 0.41 फीसदी हो गया है। समेकित रूप से बैंक का लॉग्ड ग्रोथ 6 फीसदी बढ़कर 17,826 करोड़ रुपये हुआ।

एचडीएफसी बैंक के शेयर

18 अक्टूबर 2024 को एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बैंक के शेयर 11.65 रुपये या 0.70 फीसदी चढ़कर 1,684.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। बैंक के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में स्टॉक ने 11.21 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, अप्रैल से अभी तक बैंक के शेयर 10.02 फीसदी चढ़ा है।

कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजे (Kotak Mahindra Bank Q2 Result)

जुलाई से सितंबर तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 3,344 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले 3,191 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का टोटल इनकम 15,900 करोड़ रुपये था जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,507 करोड़ रुपये था।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका इंटरेस्ट इनकम 13,216 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 11,193 करोड़ रुपये था। इसके अलावा बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम भी इस तिमाही 7,020 करोड़ रुपये रहा। ग्रॉस लोन में बैंक का एनपीए 1.49 फीसदी रहा और बैड लोन में 0.43 फीसदी रहा।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर

शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.42 फीसदी चढ़कर 1,871.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले एक साल में बैंक के शेयर ने 7.67 फीसदी और बीते छह महीने में 4.42 फीसदी का रिटर्न दिया है।