Home छत्तीसगढ़ अपना घर आश्रम के व्यक्ति की अस्पताल में मौत

अपना घर आश्रम के व्यक्ति की अस्पताल में मौत

0

भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रपुरी स्थित अपना घर आश्रम में दिनेश बामने (44) को भर्ती किया गया था। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां 19 अक्टूबर की शाम उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही हबीबगंज थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर बिट्ठन मार्केट के पास से चंद्रभान उर्फ उत्तम मेश्राम (65) का शव बरामद किया है। जांच के दौरान उसकी पहचान परिवार के प्रहलाद मेश्राम ने की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि उत्तम मेश्राम बीमार चल रहे थे। दोनों ही मामलों में पुलिस का कहना है, की मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी हो सकेगा।