Home छत्तीसगढ़ बहरूपिया है ये आदमी: विक्की कौशल के करवाचौथ लुक ने मचाई धूम!

बहरूपिया है ये आदमी: विक्की कौशल के करवाचौथ लुक ने मचाई धूम!

0

इस बार का करवाचौथ कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए स्पेशल रहा। इस साल न्यूली मैरिड कपल्स के लिए ये उनका पहला करवाचौथ था। तो वहीं कुछ ने परिवार और फैमिली के साथ। लेकिन एक सेलेब्स जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थे पॉवर कपल विक्की और कटरीना।

कटरीना हर बार परिवार के साथ करवाचौथ मनाने के बाद स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। ट्रेडिशनल इंडियन वियर पहने लाल साड़ी में कटरीना काफी ज्यादा खूबसूरत लगीं जबकि विक्की व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। इन फोटोज में फैंस ने एक अलग ही बात नोटिस की और वो थे विक्की कौशल।

कटरीना ने मनाया तीसरा करवाचौथ

कटरीना ने विक्की कौशल से साल 2021 में शादी की थी। कटरीना एक विदेशा ने विक्की से शादी के बाद वो हर साल करवाचौथ का त्योहार मनाती हैं और भारतीय रीति-रिवाजों को अच्छे से फॉलो करती हैं। इस साल उनका तीसरा करवाचौथ था।

हर तस्वीर में अलग-अलग नजर आए विक्की

अब फैंस पिछले अन्य दो करवाचौथ से विक्की के लुक को कंपेयर कर रहे हैं। दरअसल इस बार विक्की के चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूंछ थी जोकि शायद उनकी किसी अपकमिंग फिल्म का लुक है। पहले करवाचौथ पर विक्की क्लीन शेव लुक में नजर आए। दूसरे में उन्होंने लंबे बाल और घनी दाढ़ी रखी थी।

फैंस ने किए फनी कमेंट्स

अब एक सोशल मीडिया यूजर ने तीनों करवाचौथ से विक्की-कटरीना की फोटोज शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- विक्की कौशल जैसे एक्टर के साथ कटरनीना कैफ की लाइफ, हर साल नया वर्जन। इसके बाद अन्य लोगों ने भी इस पर ध्यान दिया और पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करने लगे।

कई फैंस ने कहा कि विक्की हर करवाचौथ पर बदल जाते है लेकिन कटरीना सेम ही रहती हैं। एक ने लिखा- 'अब तो लंबा टाइम हो गया, शिकायत भी नहीं कर सकते।' एक अन्य यूजर ने विक्की के लिए लिखा- 'बहरूपिया है ये आदमी।'

विक्की कौशल आने वाले समय में फिल्म छावा में नजर आएंगे। फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।