Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में इस बार दिवाली मेले में देखिए राजस्थान के रंग

दिल्ली में इस बार दिवाली मेले में देखिए राजस्थान के रंग

0

नई दिल्ली । राजस्थान की दिवाली का शानदार अंदाज देखना है, तो दिल्ली में ही राजस्थान के खास दिवाली मेला का अंदाज आपके लिए तैयार है। राजस्थान रत्नाकर के इस दिवाली मेले में 250 स्टॉल के साथ राजस्थान का हर चोखा रंग नजर आएगा। दिल्ली का यह सबसे बड़ा दिवाली मेला 26 और 27 अक्टूबर को नेताजी सुभाष प्लेस पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन, टीवी टावर और दिल्ली हॉट के पास स्थित मैदान में होगा। मेले में एंट्री फ्री है। दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर अपने 50वें साल का जश्न मनाते हुए इस साल कई विशेष आकर्षण इस मेले में शामिल करेगी। राजस्थान रत्नाकर के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि राजस्थान रत्नाकर का दिवाली मेला दिल्ली का सबसे बड़ा और धूल-गर्दा रहित सबसे साफ मेला है।

पूरे मेले में कारपेट लगाए जाएंगे। मेले में धुआं पैदा करने वाले आइटम और पटाखे वर्जित होंगे। बांके बिहारी जी समेत कई और सुंदर झाकियां भी लगाई जा रही हैं। इस मेले में दिवाली से जुड़ा सामान जैसे दीए, लैंप, सजावट का सामान, राजस्थानी टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट, जूलरी जैसे कई खूबसूरत प्रोडक्ट नजर आएंगे। संस्था के प्रधान शंकर जयपुरिया ने बताया कि हम सुंदर सजावट और रंग बिरंगी रोशनी से इस मेले को सजाएंगे।

करीब 250 स्टॉल में राजस्थान की संस्कृति से जुड़े प्रोडक्ट होंगे। इसके अलावा राजस्थानी और दिल्ली के स्वादिष्ट व्यंजन इस मेले का स्वाद बढ़ाएंगे। संस्था के महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया कि इस मेले को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए। इसके लिए हमने कई आयोजन कमिटी बनाई हैं, ताकि मेले में आने वालों को कोई समस्या न हो। मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को खीचेंगे। महिलाओं, युवाओं और बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम होंगे।