Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर के सभी पांचो आरोपियों को फांसी दी जाये

सूरजपुर के सभी पांचो आरोपियों को फांसी दी जाये

0

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के भगतसिंह तिराहे में सूरजपुर में हुई प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी के हत्या के विरोध में मनेंद्रगढ़ के सभी पार्टी सहित स्थानीय लोगो ने यह मांग प्रशासन से की सभी पांचों आरोपियों को फांसी दी जाये । एक रस्सी से सभी आरोपियों के पुतले को लटका कर फांसी की मांग की गई व कहा गया किस तरह से पुलिस परिवार की जो हत्या की गई है उससे मनेंद्रगढ़ ही नही बल्कि प्रदेश भर में इस हत्याकांड का विरोध किया जा रहा है, ऐसे आरोपियों को किसी भी तरह जल्द इस मामले में कोर्ट में सुनवाई कर के जल्द फैसला देना चाहिए ।

वही सयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्ज्वल दिवान ने कहा कि जो हमारे पुलिस परिवार की बेटी व बहन की जो हत्या हुई है उसमे 15 दिवस के अंदर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट फांसी दे ये एक सूत्रीय मांग है सयुक्त पुलिस परिवार की आम जनता की आज आप ने देख लिया होगा सभी हत्यारो को फांसी व इसके सिवा कुछ भी नही वही नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि जो सूरजपुर में जो हृदय विदारक घटना हुई है उससे छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे भारत वर्ष जब पुलिस विभाग सुरक्षित नही है उसी के तहत आज हम लोगो ने शोक सभा रखी एक श्रधंजलि सभा रखी व मांग किये है कि सभी हत्यारो को फांसी दी जाय ।