Home छत्तीसगढ़ 14 साल के किशोर ने सीढ़ी की रेलिंग पर दुपट्टा बांधकर फांसी...

14 साल के किशोर ने सीढ़ी की रेलिंग पर दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई

0

भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना इलाके में स्थित बाग फरहत अफजा में 14 साल के नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगा ली। फिलहाल घटना के कारणो का पता नहीं चल सका है, बताया जा रहा है कि किशोर किसी बात की जिद कर रहा था, जिसे करने से परिवार वालो ने उसे मना कर दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाग फरहत अफजा में अपने परिवार के साथ रहने वाले सोहेब आटो चलाते हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा ऐजान पांचवीं कक्षा का छात्र था। तीन मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर पर सोहेब के माता-पिता पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ और दूसरी मंजिल पर उनके भाई अपने परिवार के साथ रहते हैं।

सोमवार दोपहर किशोर स्कूल से वापस आया घर इसके बाद घर पर ही था। शाम क समय केटरिंग का काम करने वाले उसके चाचा घर पहुंचे तो उन्हें ऐजान का शरीर सीढ़ियों की रेलिंग पर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना किशोर के चाचा ने पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय घर के कई लोग काम के चलते बाहर गए थे। वहीं हादसे से कुछ देर पहले ही ऐजान को परिवार वालो ने खेलते हुए देखा था। जब वह घर पहुंचे तो उन्हें भतीजे का शरीर ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों की रेलिंग पर बने बंधे फंदे पर लटका नजर आया था। परिवार वाले उसे तुरंत ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।