Home छत्तीसगढ़ राजधानी में सामने आया काले हिरण के शिकार का मामला

राजधानी में सामने आया काले हिरण के शिकार का मामला

0

शरीर पर मिला गोली जैसा घाव, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में काले हिरण का शव मिला है, जो 15 से 20 घंटे पुराना है। शव पर घाव के निशान थे, जिससे यह साफ हुआ कि हिरण को गोली मारी गई थी। यह घटना संभवतः रात में हुई, लेकिन शिकारी शव को ले जाने में असफल रहे। मंगलवार सुबह हिरण के शव की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने उसे भोपाल के पशु अस्पताल में लाया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर संगीता धमीजा का कहना है, कि गर्दन के पास गहरा घाव देखकर यह संदेह हुआ कि इसे जानबूझकर शिकार किया गया था।

वन विभाग के एसडीओ धीरज सिंह चौहान ने पुष्टि की कि हिरण की मौत गोली लगने से हुई है। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी दी जा सकेगी, हिरण वयस्क था। घटना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के भजन की शुभकामनाएं कर दिया गया अब पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है।