Home छत्तीसगढ़ बुधनी-विजयपुर में 3 नामांकन, कांग्रेस ने ईसी से की शिकायत

बुधनी-विजयपुर में 3 नामांकन, कांग्रेस ने ईसी से की शिकायत

0

भोपाल। प्रदेश की दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। मंगलवार को 2 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म जमा किए हैं। चार दिनों में दोनों सीट पर 3 नामांकन दाखिल किए गए। दोनों सीटों पर 18 से 25 अक्टूबर तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे।

वही दूसरी ओर, कांग्रेस ने विजयपुर विधानसभा सीट पर सिविल सर्जन पर भाजपा का प्रचार करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस ने मंगलवार को मुरैना जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर और जोहर सिंह शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने शिकायत में कहा है कि ये दोनों बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में खुलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रावत के साथ चुनाव प्रचार करने के इनके फोटो भी वायरल हो रहे हैं। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है। इसलिए इनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाए।

 

जनपद सीईओ की भी हो चुकी शिकायत

कांग्रेस ने इससे पहले सोमवार को जनपद पंचायत विजयपुर के सीईओ अशोक शर्मा के विरुद्ध शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि ये विजयपुर विधानसभा के रहने वाले हैं और चुनाव आयोग के निर्देशों के विपरीत विजयपुर जनपद सीईओ के रूप में पदस्थ हैं। शर्मा की पदस्थापना से चुनाव की निष्पक्षता पर असर पड़ेगा। इसलिए शर्मा को अन्यत्र स्थनांतरित किया जाए।