Home छत्तीसगढ़ BAN vs SA: मुशफिकुर रहीम ने रच दी बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास...

BAN vs SA: मुशफिकुर रहीम ने रच दी बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में नई इबारत

0

 बांग्‍लादेश के अनुभवी बल्‍लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में जारी पहले टेस्‍ट में इतिहास रच दिया है। मुश्फिकुर रहीम ने प्रोटियाज के खिलाफ दूसरी पारी में 33 रन बनाए और एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मुश्फिकुर रहीम ने अपनी पारी के दौरान 6000 रन पूरे किए। रहीम टेस्‍ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बांग्‍लादेशी क्रिकेटर बने। उन्‍होंने 93 टेस्‍ट में 11 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 6003 रन बनाए। रबाडा ने क्‍लीन बोल्‍ड करके रहीम की पारी का अंत किया।

तमीम-शाकिब बहुत पीछे

बता दें कि मुश्फिकुर रहीम ने 2005 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था। वह बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज पहले से बने हुए हैं। बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर तमीम इकबाल काबिज हैं। इकबाल ने अपने करियर में 5134 रन बनाए।

तमीम-शाकिब बहुत पीछे

बता दें कि मुश्फिकुर रहीम ने 2005 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था। वह बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज पहले से बने हुए हैं। बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर तमीम इकबाल काबिज हैं। इकबाल ने अपने करियर में 5134 रन बनाए।

देखना दिलचस्‍प होगा कि बांग्‍लादेश की टीम विशाल बढ़त हासिल करके दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफल हो पाएगी या नहीं। अगर बांग्‍लादेश की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो मुश्फिकुर रहीम के लिए कीर्तिमान स्‍थापित करने का शानदार तोहफा होगा।