Home छत्तीसगढ़ “Ghajini 2”: Aamir Khan के साथ दमदार भूमिका में नजर आएंगे राष्ट्रीय...

“Ghajini 2”: Aamir Khan के साथ दमदार भूमिका में नजर आएंगे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता

0

साल 2022 में रिलीज होने वाली लाल सिंह चड्ढा फिल्म की असफलता के बाद से आमिर खान (Aamir Khan) सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। ऐसे में 2 साल का समय बीता जा रहा है और उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है। लेकिन इसके बीच आमिर की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट बढ़ती जा रही है, जिसमें अब गजनी 2 (Ghajini 2) का नाम भी शामिल हो रहा है। 

खबर है कि गजनी के निर्माता इस मूवी का सीक्वल बनाने के तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। क्योंकि सिनेमाघरों में दो गजनी फिल्मों को एक साथ रिलीज किया जा सकता है। आइए पूरे मामले को समझते हैं।

एक दो रिलीज होंगी दो गजनी मूवीज

साल 2008 में गजनी को बॉलीवुड में रिलीज किया गया था। जिसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। ए आर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनने वाली गजनी सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की इसी टाइटल की फिल्म का हिंदी रीमेक थी। जिसके निर्माता अल्लू अरविंद और मधु मंटेना थे। पिंकविला की रिपोर्ट के आधार पर गजनी के मेकर्स फिल्म के सीक्वल को लेकर एक खास तरह की प्लानिंग कर रहे हैं। 

जिसके आधार पर हिंदी और तमिल भाषा की गजनी 2 को एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है। हाल ही में सूर्या ने भी इस मामले को लेकर जिक्र किया था कि वह और आमिर खान गजनी 2 को एक साथ लेकर आने वाले हैं। ऐसे में अब गजनी 2 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। 

हालांकि, ये फिल्में कब तक रिलीज की जाएंगी। इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आ रहा है। लेकिन इतना तय है कि बॉक्स ऑफिस पर गजनी 2 तहलका जरूर मचाएगी। क्योंकि 15 साल पहले भी गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था। बता दें कि सूर्या वो कलाकार हैं, जो सोरारई पोटरु फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं।

गजनी के नाम बड़ा रिकॉर्ड

आज के दौर में आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार की किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन करना उतनी बड़ी बात नहीं मानी जाती है। लेकिन साल 2008 में आमिर ही वो पहले एक्टर बने थे, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। खास बात ये थी कि वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि गजनी (Ghajini Box Office Collection) ही थी। इस मूवी नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 114 करोड़ था।