Home छत्तीसगढ़ जया बच्चन की मां पूरी तरह स्वस्थ, केयर टेकर ने दिया हेल्थ...

जया बच्चन की मां पूरी तरह स्वस्थ, केयर टेकर ने दिया हेल्थ अपडेट, भोपाल पहुंचे जया-अभिषेक

0

भोपाल ।   जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास, इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाहों को लेकर उनकी केयर टेकर ने स्पष्ट किया है कि वह (इंदिरा भादुड़ी) पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हाल ही में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन के भोपाल पहुंचने के बाद उनके निधन की अफवाहें वायरल हो गई थीं।बता दें कि केयर टेकर बबली ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी स्थिति अब स्थिर है और वह पूरी तरह ठीक हैं। इंदिरा की देखरेख करने वाली बबली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मां जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है। उनके निधन की जो अफवाहें फैली थीं, वे पूरी तरह गलत हैं। वे आराम कर रही हैं और जल्द ही घर वापस लौट आएंगी।

जया और अभिषेक भोपाल पहुंचे

जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भोपाल पहुंचे हैं। जहां इंदिरा भादुड़ी रहती हैं। जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम थे और भोपाल में अंग्रेजी अखबार 'स्टेट्समैन' के संवाददाता थे। इंदिरा भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में रहती हैं और जया की बहन रीता वर्मा भी वहीं निवास करती हैं। जया और अभिषेक का भोपाल आना नियमित है और वे अक्सर परिवार से मिलने यहां आते रहते हैं। अमिताभ बच्चन के ससुराल का भोपाल से गहरा नाता है और परिवार के सदस्य अक्सर यहां आते हैं। जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का स्वास्थ्य अब बेहतर है, जिससे परिवार और प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली है।