Home छत्तीसगढ़ आनंद नगर सिविल अस्पताल परिसर में बनेंगे स्टॉफ क्वाटर्स

आनंद नगर सिविल अस्पताल परिसर में बनेंगे स्टॉफ क्वाटर्स

0

भोपाल : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा है कि आनंद नगर में 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के निवास के लिए स्टॉफ क्वाटर्स भी बनाए जायेंगे। राज्य मंत्री गौर बुधवार को आनंद नगर सिविल अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रही थीं।

राज्य मंत्री गौर ने कहा कि सिविल अस्पताल परिसर में पर्याप्त स्थान है। उन्होंने एसडीएम एम.पी. नगर एल.के. खरे को सिविल अस्पताल परिसर के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आनंद नगर सिविल अस्पताल क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए जल्दी शुरू किया जायेगा। अस्पताल भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। अस्पताल के लिए स्टॉफ और इक्युपमेंट्स आदि की भी स्वीकृति हो चुकी है। अस्पताल परिसर में स्टॉफ क्वाटर्स बनने से अस्पताल में काम करने वाले स्टॉफ को भी सुविधा होगी।