Home छत्तीसगढ़  दिल्ली मेट्रो के बाद डीटीसी ने दिल्लीवासियों को दी गुड न्यूज

 दिल्ली मेट्रो के बाद डीटीसी ने दिल्लीवासियों को दी गुड न्यूज

0

नई दिल्ली । वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने भी कमर कस ली है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के निर्देश पर डीटीसी बसों के फेरे बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके तहत रणनीति यह है कि सभी बसें सड़कों पर उतारी जाएं। वर्तमान में बस स्टॉप पर हर 15-30 मिनट के अंतराल में पहुंचने वाली बसों का समय 10 से 12 मिनट किया जाए। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि एक ही रूट की एक साथ स्टॉप पहुंचने वाली बसों की समस्या भी दूर की जाए। जानकारों का कहना है 300 इलेक्ट्रिक बसों की हड़ताल के चलते इस योजना को जमीन पर उतार पाना एक बड़ी चुनौती है। इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने दिल्ली मेट्रो के 40 अतिरिक्त फेरे लगाने का एलान किया है।

अभी अक्सर एक ही रूट पर एक साथ दो या तीन तक बसें पहुंचती हैं। हालांकि चालकों का कहना है कि रास्ते में जाम लगने के कारण यह समस्या आती है। अधिकारियों का यह भी यही कहना है कि कई बार बसें जाम में फंस जाती हैं। ऐसे में उसकी फ्रीक्वेंसी बाधित होती है। अधिकारी ने कहा कि बसें जाम में न फंसे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक की जाएगी। बता दें कि राजधानी में सार्वजनिक बसों की बात करें तो यहां 11 हजार बसों की जरूरत है, लेकिन 7582 बसें ही उपलब्ध हैं। इसमें 3,141 बसें डिम्ट्स और 4,441 बसें डीटीसी की हैं। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें उपलब्ध हो। इसमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी।

दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी की 1650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। दरअसल, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-2) के तहत कुछ पाबंदिया लगाई गई हैं।  इसके साथ ही प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लोगों से दफ्तर आने-जाने के लिए निजी वाहन की बजाय डीटीसी बस, दिल्ली मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कोयले के व्यवसायिक और घरेलू उपयोग पर रोक लगाई गई है।