Home छत्तीसगढ़ मलाई चाप के लिए रुपये देने से किया इनकार चाकू से ताबड़तोड़...

मलाई चाप के लिए रुपये देने से किया इनकार चाकू से ताबड़तोड़ हमला

0

नई दिल्ली । दिल्ली स्थित सोनिया विहार इलाके में मलाई चाप के लिए रुपये देने से इनकार करना दसवीं कक्षा के छात्र को भारी पड़ गया। दो आरोपित उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और बाद में कहासुनी के बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया। घायल हालत में विकास को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। '

17 वर्षीय घायल की शिकायत पर सोनिया विहार थाना ने हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। विकास अपने परिवार के साथ सोनिया विहार ढाई पुश्ता पर रहता है। परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। वह सोमवार शाम पांच बजे अपने दोस्त ऋषि के साथ बाइक से जा रहा था। जब वह तीसरे पुश्ते पर पहुंचे तो वहां पर ऋषि को उसके दो परिचित लक्की व लवकुश ने रोक लिया और उससे मलाई चाप खाने के लिए रुपये मांगने लगे। उसने मना कर दिया। इसके बाद वह विकास से मांगने लगे तो उसने रुपये देने से इनकार कर दिया।

आरोपितों ने बाइक की चाबी निकाल ली। विकास ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसको थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।  उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए और एक सुनसान जगह ले जाकर उसके पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया