Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-गरियाबंद में तेंदुआ दिखने से फैली दहशत, वन विभाग ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़-गरियाबंद में तेंदुआ दिखने से फैली दहशत, वन विभाग ने किया अलर्ट

0

गरियाबंद.

गरियाबंद मुख्यालय में एक बार फिर तेंदुए की आमद ने लोगों की नींद हराम कर दी है. बीती रात तेंदुआ गरियाबंद नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 में घूमता रहा और स्थानीय आवारा पशुओं का शिकार करता रहा. तेंदुए की मौजूदगी सीसी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.

वन विभाग ने लोगों से तेंदुए को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. खासकर बच्चों और बढ़ों को अकेले में ना घूमने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही तेंदुआ दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना देने के लिए कहा है.

वन विभाग को इन नंबरों पर करें सूचित —
0- वन परिक्षेत्र अधिकारी, गरियाबंद- 8871 850 621,
0- सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी, गरियाबंद-7803 919831
0- बीट फॉरेस्ट ऑफिसर गरियाबंद- 7354 212601.

सूत्रों के अनुसार, तेंदुआ हाइवे किनारे स्थित पहाड़ के खोह में पिछले कई महीनों से डेरा जमाए हुए है. हालांकि, वन विभाग ने तेंदुए की उपस्थिति को दर्शाने वाले चेतावनी बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत है. वहीं स्थानीय पार्षद संदीप सरकार ने भी इस स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रशासन से आम लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तेंदुए को पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है.