Home छत्तीसगढ़ लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से किस तरह इंटरव्यू दिया; अब बड़ा एक्शन...

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से किस तरह इंटरव्यू दिया; अब बड़ा एक्शन लिया गया है, जिसमें 2 डीएसपी समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं…

0

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में रहते हुए दिए टीवी इंटरव्यू को लेकर बड़ा ऐक्शन हुआ है।

इस मामले में डीएसपी गुरशेर संधू और सैमर वनीत समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर कर दिया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाइ कोर्ट के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) की ओर से यह ऐक्शन लिया गया।

7 अधिकारियों और कर्मचारियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा।

इसके बाद निलंबन का आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी किए गए।

एसआईटी ने जांच के बाद राजस्थान पुलिस को सबूत सौंप दिए हैं। इसमें बताया गया कि जयपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू का दावा किया गया।

इसके पीछे जेल अधिकारियों की मिलीभगत की बात कही गई। इस आधार पर जयपुर में केस दर्ज हुआ था।

मगर, बाद में जांच से सामने आया कि लॉरेंस का इंटरव्यू तो पंजाब की जेल में रहते हुआ था। इसे देखते हुए अब पंजाब सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है, उनके नाम और पद इस प्रकार हैं…

1. डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन)

2.डीएसपी समर वनीत

3.सब इंस्पेक्टर रीना (सीआइश खरड़ में तैनात)

4.सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात)

5. सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (जीटीएफ)

6.एएसआई मुखत्यार सिंह

7.हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश

The post लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से किस तरह इंटरव्यू दिया; अब बड़ा एक्शन लिया गया है, जिसमें 2 डीएसपी समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं… appeared first on .