Home छत्तीसगढ़ गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 4 की...

गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 4 की मौत

0

गुरुग्राम I गुरुग्राम के सेक्टर 10 में देर रात मकान में आग लग गई. जिससे चार लोगों की झुलसने से मौत हो गई. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाकर सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर 10 के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई. जिससे चार लोग जिंदा जले गए. यह देर रात घटना घटी. दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाकर चारों शवों को बाहर निकालकर मॉर्चरी में रखवाया. मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. सभी गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे. सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जो कि मकान में किराए पर रहते थे. घटना के समय इनके परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे.

गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में आग की यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे की है. सूत्रों के मुताबिक सभी मृतक एक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे. मरने वालों में एक की  शादी हुई थी. उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के त्योहार मनाने घर गए थे.