Home छत्तीसगढ़ गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से पकड़ा पाकिस्तानी जासूस, संवेदनशील सूचनाएं भेजता था

गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से पकड़ा पाकिस्तानी जासूस, संवेदनशील सूचनाएं भेजता था

0

पोरबंदर | गुजरात एन्टी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है| एटीएस ने पोरबंदर से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है| जो देश की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजता था| गिरफ्तार शख्स की पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं| बता दें कि इस साल मई महीने में पोरबंदर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया था, जो झगड़िया स्थित एक कंपनी से मिसाइल और ड्रोन समेत डिजाइन की जानकारी पाकिस्तान से साझा करता था| इतना ही नहीं गुजरात समेत देश की भी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजता था| अब गुजरात एटीएस ने एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार कर लिया है| 

पंकज कोटिया छुटपुट मजदूरी करता था
पंकज कोटिया नामक शख्स पोरबंदर में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था| तम्बाकू की फैक्ट्री में काम करने वाले पंकज कोटिया पिछले एक साल से पोरबंदर के जेटी पर कोस्टगार्ड की शिप पर वेल्डिंग समेत अन्य छुटपुट मजदूरी भी करता था| पंकज कोटिया की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह किसी रिया नामक महिला के साथ संपर्क में था| पंकज कोटिया ने इस महिला को कोस्टगार्ड शिप की संवेदनशील जानकारी दी थीं| यह सिलसिला पिछले 8 महीने से चल रहा था| जांच में पता चला कि पंकज कोटिया का रिया से संपर्क फेसबुक के माध्यम से हुआ था| रिया ने पंकज को बताया कि वह मुंबई की है और पाकिस्तानी नेवी के लिए काम करती है| रिया के पास जो नंबर था वह भारत का था| रिया ने रु. 26 हजार की रकम पंकज लोटिया को ऑनलाइन ट्रांसफर भी किया था|